UP Board Exam 2025 : महाकुंभ के कारण बदली परीक्षा तिथि, अब 9 मार्च को होगा एग्जाम

UP Board Exam 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

महाकुंभ स्नान के कारण लिया गया निर्णय

बोर्ड के अनुसार, महाकुंभ स्नान के अंतिम दिन होने वाली भीड़ को देखते हुए 24 फरवरी की परीक्षा को टालने का अनुरोध किया गया था। इस अनुरोध पर विचार करते हुए बोर्ड ने प्रयागराज जिले में परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। हालांकि, अन्य जिलों में परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

समय में नहीं होगा बदलाव

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 24 फरवरी को हाई स्कूल की हिंदी प्रारंभिक और हेल्थ केयर विषय की परीक्षा अब 9 मार्च को होगी। इसी तरह, इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान और सामान्य हिंदी की परीक्षा भी 9 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय वही रहेगा, केवल तिथि बदली गई है।

8140 परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

पूरे प्रदेश में परीक्षाओं के लिए 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित स्कूल शामिल हैं। इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।

कड़ी सुरक्षा और रिजर्व सेट्स की व्यवस्था

हाई स्कूल की परीक्षा में 27,32,216 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त रिजर्व सेट्स तैयार रखे गए हैं, जिन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा, आंसर शीट्स की अदला-बदली रोकने के लिए भी विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं।