UP Breaking News : उत्तरप्रदेश के हाथरस से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ पर भोले बाबा के एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई है। जिस दौरान कई लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई। हालाँकि कई लोगों की मौक़े पर मौत होने की जानकारी अभी भी मिल रही है। वहीं भगदड़ में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इस बात की भी सूचना मिल रही है।
वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें सूत्रों ने यह भी बताया है कि अगर मौत के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक क़रीब 50 से अधिक लोग अपनी जान इस भगदड़ में गंवा चुके हैं। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाए जा रहे हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अभी तक मरने वालों की संख्या में 23 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल है।
घटना के बाद से चारों तरफ़ अफ़रा तफ़री मची हुई है और साथ ही निराशा हाथ लगी हुई है। हर कोई अपने परिवार वालों को ढूंढने में लगा हुआ है और अपने परिवार वालों को ढूँढ रहा है। इसी बीच किसी को अपने परिवार वाले मृतक के रूप में मिल रहे है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो चुकी है और व्यवस्था को संभालने में जुट गई।
वहीं पुलिस के मुताबिक़ मौक़े पर फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया गया है। पुलिस बल के साथ साथ आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच चुके है। बता दे यह सत्संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में चल रहा था, जो सरकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का बताया जा रहा है.