UP By-Election Exit Poll: 23 को खिलेगा ‘कमल’ या दौड़ेगी ‘साइकिल’, UP उपचुनाव की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? जानें- Exit Poll  के नतीजे

UP By-Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, जिसमें कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। यह मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुआ है, और अब इन सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। चुनाव समाप्त होने के बाद, इन 9 सीटों के बारे में कई एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें अलग-अलग दलों को लेकर विभिन्न अनुमान व्यक्त किए गए हैं। हालांकि, यह फैसला 23 नवंबर को आएगा, जब चुनाव परिणामों का ऐलान होगा और जनता का असली रुझान साफ होगा।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक

मैटराइज द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 9 सीटों में से 7 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं, जबकि 2 सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) के नाम की जा रही हैं। वहीं, टाउम्स नाउ के एग्जिट पोल में 6 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर सपा की जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके अलावा, जी न्यूज के पोल के अनुसार, 5 सीटें बीजेपी और 4 सीटें सपा के हिस्से में जा सकती हैं। इन एग्जिट पोल्स के जरिए एक तस्वीर उभर रही है, जिसमें बीजेपी को कुछ हद तक बढ़त दिखाई दे रही है, लेकिन सपा भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।

इन एग्जिट पोल्स के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक पोस्ट के जरिए अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनावों में बीजेपी गठबंधन को प्रचंड बहुमत की ओर दिखाया गया है। मौर्य ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि नतीजे एग्जिट पोल्स से भी बेहतर होंगे और जनता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब झूठ, दुष्प्रचार और कीचड़ उछालने की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी से देश और समाज की सेवा, साथ ही सुशासन पर जनता का अटूट भरोसा बीजेपी को और मजबूती प्रदान कर रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी नेताओं को भी कड़ी चेतावनी दी, कहकर कि जितना अधिक वे कीचड़ उछालेंगे, उतने ही अधिक कमल खिलेंगे। मौर्य ने यह दावा किया कि जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया है और बीजेपी को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है।

अब सबकी निगाहें 23 नवंबर पर हैं, जब चुनाव परिणाम आएंगे और यह साफ होगा कि किसे जनता का आशीर्वाद मिला और कौन सत्तासीन होगा।