यूपी के सीएम Yogi Adityanath बोले- इंदौर से कमल खिलने की शुरूआत

स्वतंत्र समय, भोपाल/गुना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने शनिवार को गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अशोकनगर में योगी ने कहा-2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। उन्होंने कहा- यूपी में राम लला का मंदिर बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए। योगी ने कहा कि एमपी में सभी 29 सीटों पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है, इंदौर से तो इसकी शुरूआत हो चुकी है। सभा में सिंधिया ने कहा-आज किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। हमने 2020 में सरकार नहीं बदली होती तो ये मिल रहे होते क्या।

माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए: Yogi Adityanath

यूपी के लोगों से मैं बोलता हूं- आपने जो संकल्प लिया कैसे पूरा करेंगे। योगी ( Yogi Adityanath ) ने कहा- मोदी जी और भाजपा की सरकार ने यूपी में राम लला को विराजमान कर दिया। उत्तर प्रदेश की सरकार को जब मौका मिला राम लला का मंदिर भी बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए। ये दोनों काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है। राहुल गांधी ने कहा, हम सर्वे करा देंगे। सर्वे कराकर आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे और कहेंगे ये हमारी है। कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है। कोई स्वीकार करेगा क्या? वे कह रहे हैं ओबीसी और अजा के आरक्षण में सेंध लगाने का काम होगा। उन्होंने कर्नाटक में इसमें सेंध लगाई है।