स्वतंत्र समय, इंदौर
नया साल शुरू हो चूका है, साथ ही शुरू हो चुके हैं फीनिक्स सिटाडेल में जबरदस्त एंटरटेनमेंट और शॉपिंग इवेंट्स भी, इसकी शुरुआत होगी सुपर वीकेण्डर के साथ, इसमें विजि़टर्स अप टू 70त्न ऑफ का लाभ ले सकते हैं, 300 से अधिक ब्रांड पर. 50,000/- रुपये और उससे अधिक की खरीदारी करने पर शेरेटन ग्रैंड प्लेस, इंदौर में सुनिश्चित स्टैकेशन, रु. 1,00,000/- और उससे अधिक की खरीदारी करने पर सेंट रेजिस, मुंबई में सुनिश्चित स्टैकेशन. और 10,000/- रुपये की खरीदारी पर 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार जीतने का अवसर हैं. इन सब के अलावा मकर संक्रांति के अवसर पर पहले 200 ग्राहकों को फीनिक्स सिटाडेल के तरफ से फ्री काइट भी मिलेगी. शॉपिंग के इस धमाकेदार इवेंट के अलावा 13 जनवरी को इनोमो ग्रुप का फ़्ली मार्केट प्रारम्भ होगा, टेस्टी फ़ूड, शॉपिंग और फन से भरपूर इस इवेंट में कई एंटरटेनिंग एक्टिविट्स भी होने वाली हैं, जिसमें शामिल हैं हर्षा कत्थक स्टूडियो के द्वारा राम स्तुति(14 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे) साथ ही अयोध्या क्विज, जिसमें एक शानदार प्रश्नोत्तरी होगी।
यह विशेष कार्यक्रम 13 व् 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. इनोमो, इंदौर की मॉम्स का सुपर एक्सक्लूसिव ग्रुप है, जो कनेक्शन और ग्रोथ पर ध्यान देता है. इस पूरे इवेंट में फ्री एंट्री दी जाएगी साथ ही 13-14 जनवरी को 4 व्हीलर वालों को रु. 1000 तक का वाउचर भी मिलेगा।
14 जनवरी को शाम 5 बजे से सनबर्न एरीना इंडो वेयरहाउस ग्रुप का शानदार परफॉरमेंस होने वाला है, इस इलेक्ट्रॉनिक बैंड ने अपने साउथ-एशियाई म्यूजिक से पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, इस ग्रुप के फाउंडर कहानी और कुणाल मर्चेंट इस बार इंदौर में परफॉर्म करेंगे।उनसे बात-चित के दौरान यह बात सामने आयी, कि वह इस परफॉरमेंस के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं. इस शो कि लगभग पूरी बुकिंग हो चुकी है, और कुछ ही सीट्स बाकी हैं. इतने बढिय़ा इवेंट्स, 70 प्रतिशत तक ऑफ और शानदार एम्बिएंस के लिए हर कोई चाहेगा, फीनिक्स सिटाडेल विजिट करना।