मुंबई पुलिस ने upi से ली रिश्वत (bribe) | पीड़ित ने किया Tweet | 7 लाख से अधिक लोगो ने देखा |

upi से रिश्वत लेने के इस अनोखे मामले के सामने आते ही पुलिस विभाग में मचा हडकंप

मुंबई – upi bribe: कल 4 मार्च को एक ट्विटर यूजर विगी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रात 3:13 पर ट्वीट करते हुए लिखा की “रात 2 बजे मरीन ड्राइव पर बैठने के लिए रिश्वत ली। जिसमे उन्होंने ट्वीट के साथ फोटो शेयर करते हुए 2500 रु का एक upi ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमे आतिश जादव नाम के व्यक्ति को पैसे ट्रान्सफर किये गए है|

जिसके बाद जैसे इस ट्वीट की खबर पुलिस महकमे को मिली विभाग में हडकंप मच गया और सुबह करीब 9 बजे मुंबई पुलिस ने विगी नामक व्यक्ति के ट्विटर मेसेज का रिप्लाई किया जिसमे उन्होंने ट्वीट कर्ता से उसकी और घटना की जानकारी मांगी, इस ट्वीट पर लोगो की प्रतीक्रीया आना शुरू हुई और लगभग 7लाख लोगो ने इस ट्वीट को देखा और 6 हजार लोगो ने लाइक किया खबर लिखे जाने तक 1292 लोगो ने इस पर कमेंट भी किया है

ट्वीट पर लोगो की क्या क्या प्रतिक्रिया आई

एक यूजर जिनका नाम आशुतोष दुबे है उन्होंने लिखा – मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, लेकिन मुझे धमकाया गया क्योंकि मैंने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था। जब उन्हें पता चला कि मैं एक वकील हूं, तो उन्होंने मुझसे प्यार से बात की और मुझे इधर-उधर घूमने की सलाह दी ताकि किसी को विश्वास न हो कि मुझे इलाके से नहीं निकाला गया है।

अक्षय रेदिज ने लिखा –

  1. आपने 2500 जुर्माना भरा? जब किसी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के या कम से कम सार्वजनिक स्थान पर रहने के लिए ऐसा कोई जुर्माना या धारा नहीं है।
  2. आपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर जुर्माना अदा किया ? पुलिस का आधिकारिक नंबर न होने या रसीद के लिए आपने पुछा क्यों नहीं ?
  3. मुझे लगता है कि आपको इस अनधिकृत उगाही या जबरन वसूली के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए 100 डायल करना चाहिए था।
  4. आपको उत्पीड़न, रिश्वत की मांग और सार्वजनिक स्थान पर होने की धमकी के लिए एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
  5. गौरव अग्निहोत्री ने लिखा – 2010 में, मैंने पूरी रात दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर बिताई थी! पुलिस वैन वहां थी, लेकिन उन्होंने हमें परेशान नहीं किया क्योंकि हमने किसी को परेशान नहीं किया। घर वापस जाने के लिए सुबह की पहली लोकल ट्रेन पकड़ी ,वो क्या दिन थे !!