UPI-PayNow: भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में ऐतिहासिक करार हुआ है. भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के बीच डिजिटल पेमेंट करार होने से दोनों देशों के नागरिकों को बड़ी आसानी होगी.
UPI-PayNow भारत की UPI (यूपीआई), जिसने भारतपे और पेटीएम जैसे ऐप्स के माध्यम से त्वरित डिजिटल भुगतान की अनुमति दी है, और सिंगापुर में पेनाउ नामक इसके समकक्ष नेटवर्क को दोनों देशों के बीच तेजी से धन प्रेषण को सक्षम करने के लिए आज एकीकृत किया गया |
UPI-PayNow: प्रधानमंत्री Narendra Modi और सिंगापुर के प्रधानमंत्री Lee Hsien Loong ने आज Digital Payment के क्षेत्र में बेहद बड़ा करार किया है. भारत के यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई. आज सुबह दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक कार्यक्रम में शिरकत करके इसे आरंभ कर दिया है.
UPI-PayNow PM Modi ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि ये मौका दोनों देशों के लिए बेहद बधाई का अवसर है. मैं भारत और सिंगापुर के लोगों को बधाई देता हूं कि इस करार से दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे.
उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रहने वाले भारतीय यूपीआई (UPI)
के जरिए भारत में जिस आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे वो डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. दोनों देशों के नागरिक अपने-अपने मोबाइल पर एक-दूसरे देशों के लोगों को पैसे भेज और ले पाएंगे. इसका फायदा विशेष रूप से स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और सामान्य नागरिकों को मिल पाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि UPI-Pay Now Link का लॉन्च, आज दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है, जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे. भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है और समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है. हमारे people-to-people रिश्ते इसका मुख्य आधार रहे हैं. आज के लॉन्च ने cross-border FinTech connectivity के एक नए अध्याय का शुभारम्भ किया है. आज के बाद, सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी तरह पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे, जैसे वे अपने-अपने देश के अंदर करते हैं. डिजिटल इंडिया अभियान ने, Governance और public service delivery में अभूतपूर्व Reforms को भी संभव बनाया है.
UPI-PayNow किस तरह USERS ले पाएंगे फायदा
मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ग्राहक दोनों देशों बीच पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. इसकी शुरुआत करने के लिए भारतीय ग्राहक एक दिन में 60,000 रुपये तक का रेमिटेंस कर पाएंगे जो कि (1000 सिंगापुर डॉलर के बराबर) हो सकता है. ट्रांजेक्शन के समय पर दोनों Currency को कैलकुलेट(calculate) करने और ग्राहकों को डिस्प्ले करने का ऑप्शन भी मिलेगा.