मंत्री के पार्टनर कन्फ़ेक्शनरी व्यापारी द्वारा CA को बंधक बनाने को लेकर हंगामा

Indore News : कन्फेक्शनरी व्यापारी संजय जैसवानी ने अपने सलाहकार सीए एवं उसके साथी को गबन का आरोप लगाकर अपने निवास 279 बसंत विहार इंदौर पर 2 दिन तक बंधक बनाकर मारपीट करीl सीए के परिजन द्वारा जब इस सम्बन्ध में विजय नगर थाने में शिकायत करी इस पर पुलिस सीए को जैसवानी के निवास से छुड़ाकर तो ले आई लेकिन जैसवानी को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ित सीए एवं उसके साथी को ही रात भर थाने में बैठाकर रखा l

सीए निशीथ नाहर कन्फेक्शनरी इंडस्ट्री केमको इंडस्ट्रीज के लिए सलाहकार के रुप में काम करता हैl केमको के मालिक संजय जैसवानी ने गबन का आरोप लगाकर सीए निशीथ को अपने घर पर 2 दिन बंधक बनाया, कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराये; बुरी तरह प्रताड़ित किया, मोबाइल छीन कर बंद कर दिया एवं भूखा प्यासा रखाl साथी रोहित नागवंशी निशीथ से मिलने गया तो संजय ने रोहित को भी बंधक बना लिया एवं प्रताड़ित कियाl

पता लगने पर सीए एवं टीपीए एसोसिशन के पदाधिकारी सैकड़ों सदस्यों के साथ थाने पर पहुंचे एवं थाने का घेराव कर पुलिस को ज्ञापन दियाl एसोसिएशन की और से पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा को भी ज्ञापन दियाl

इस अवसर पर टीपीए के मानद सचिव सीए (डॉ) अभय शर्मा, इंदौर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए अतिशय खसगीवाला, रीजनल कौंसिल मेंबर सीए कीर्ति जोशी, सीए एसएन गोयल , सीए शैलेंद्र सोलंकी जी, सीए आनंद जैन, सीए मौसम राठी, सीए अतिशय जैन, सीए रजत धानुका, सीए स्वर्णिम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थेl