UPSC CDS 2 Final Result: यूपीएससी ने सीडीएस 2 का फाइनल रिजल्ट किया जारी, जानिए कितने कैंडिडेट्स को मिली फाइनल लिस्ट में जगह

UPSC CDS 2 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS II) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के आधार पर कुल 349 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Final Result: Combined Defence Services Examination (II), 2024’ के लिंक पर क्लिक करें। 
3. एक नया पेज खुलेगा, जहां पीडीएफ फाइल उपलब्ध होगी। 
4. उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और उसमें अपने रोल नंबर या नाम की सहायता से अपना परिणाम जांचें।

चयनित उम्मीदवारों की जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन संबंधित सेवा मुख्यालयों द्वारा किया जाएगा। अतः, सभी चयनित उम्मीदवारों को अपने प्रमाणपत्रों की मूल और सत्यापित प्रतियों को अपनी पहली पसंद के अनुसार सेना, नौसेना या वायुसेना मुख्यालय को भेजना आवश्यक है।

यूपीएससी द्वारा जारी किए गए सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट के अनुसार, कुल 349 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें से 223 अभ्यर्थियों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), 89 को इंडियन नवल एकेडमी (INA) और 34 को एयरफोर्स एकेडमी (AFA) में भर्ती किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को अब संबंधित प्रशिक्षण अकादमियों में रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की स्टेप्स

सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट चेक करने और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
1. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – upsc.gov.in
2. होम पेज पर “What’s New” सेक्शन देखें और “सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
4. पीडीएफ फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
5. अपने नाम और रोल नंबर की जांच करें।
6. डॉक्युमेंट को सेव या डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के बारे में

संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नवल एकेडमी (INA), और एयरफोर्स एकेडमी (AFA) में भर्ती के लिए किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित प्रशिक्षण संस्थानों में भेजा जाता है, जहाँ उन्हें सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए तैयार किया जाता है।