देश की ‘प्रशासनिक सेवा’ की ओर पहला कदम रखने जा रहे हजारों युवाओं के लिए 25 मई का दिन निर्णायक होगा जब वह अपने सपनों को अपनी परीक्षा देकर साकार करने का प्रयास करेंगे । इंदौर सहित देशभर में परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण तक चल रही है। देश की सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार, 25 को आयोजित होने जा रही है। इंदौर में परीक्षा की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें तमाम जिम्मेदार अधिकारियों ने भाग लिया।
80 शहरो में आयोजित होगी परीक्षा
देशभर में 80 शहरों के 2,368 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए इस बार कुल 9.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इंदौर केन्द्र क्रमांक 78 के तहत 36 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 14,692 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी ।
व्यवस्थाओं में कोई कोताही नहीं
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा का संचालन पूर्ण पारदर्शिता और अनुशासन के साथ होगा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी, सफाई, और वैकल्पिक व्यवस्थाएं मजबूत की । विद्युत विभाग को विशेष निर्देश दिए गए कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यहां सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी की उपलब्धता और साफ-सुथरे रास्ते जरूरी रूप से उपलब्ध हों। प्रत्येक केन्द्र पर स्थानीय निरीक्षण अधिकारी की नियुक्ति की गई है ताकि व्यवस्थाओं की सतत निगरानी बनी रहे।
कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
इंदौर में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी स्वयं संभागायुक्त को सौंपी गई है। साथ ही, संघ लोक सेवा आयोग ने उप सचिव नीरज कुमार को विशेष निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया है। उनके अलावा, नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा तथा आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार भी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
प्रवेश के कड़े नियम
परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रवेश संबंधी दिशानिर्देश सख्त बनाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बिना ई-प्रवेश पत्र और मान्य पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों में केवल पेन, पेंसिल, ई-प्रवेश पत्र, फोटो और वैध पहचान पत्र ले जाने की अनुमति होगी। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, डिजिटल डिवाइस, बैग आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर इन सामानों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, और इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि कोई परीक्षार्थी ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित पहचान पत्र के स्थान पर कोई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करता है, तो केन्द्राध्यक्ष उससे लिखित वचन-पत्र प्राप्त कर आयोग को भेजेगा।