UPSC Recruitment 2024: ऐसे कई लोग है जो सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह ख़बर बहुत ही अच्छी है। संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफ़िसर और अन्य पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन शुल्क
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। वहीं बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जानकारी के मुताबिक़ बता दें महिला, SC, ST बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर बाकि उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 109 पदों को भर जाएगा। इनमें-
- साइंटिस्ट-बी के लिए 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 42 पद
- अन्वेषक ग्रेड- I के लिए 2 पद
- असिस्टेंट केमिस्ट के लिए 3 पद
- समुद्री सर्वेक्षक-सह उप महानिदेशक के लिए 6 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 13 पद
- मेडिकल ऑफिसर के लिए 40 पद
ऐसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। फिर बाद में संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर ख़ुद को पहले पंजीकृत करें और आवेदन पत्र के लिए आगे बड़े। इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र पूरा भरे। इसके बाद सबमिट कर दें और आख़िरी में एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।