Urfi Javed ने पहन ली ऐसी अजीबो गरीब ड्रेस की चकरा जाएगा लोगों का दिमाग, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

Urfi Javed New Dress: बॉलीवुड की संसेशन गर्ल यानी की उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज हर बच्चे से लेकर बूढ़ा, हर युवा उनसे और उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और अजीबोगरीब कपड़ो से वाकिफ है। उर्फी को पसंद करने वाले तो उनके लेटेस्ट फोटोज वीडियो का बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं, जो लोग उन्हें चाहते नहीं वो भी उर्फी की मात्र एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। वहीं उर्फी अभी हाल फिलहाल सुर्ख़ियों का विषय बनी है अपने बेहद अजीबो गरीब ऑउटफिट के चलते। जिसके कारण उनके इस लेटेस्ट ड्रेस को देखने वालों का दिमाग ही चकरा गया।

दरअसल बेचारी उर्फी जब कुछ वियर नहीं करती हैं तब भी लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन जब कुछ पहन ले तब भी वो किसी गॉसिप से कम नहीं होता हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल उर्फी ने कपड़े तो पहने लेकिन जिस ढंग में पहने वो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा हैं। उर्फी ने क्या ढका और क्या दिखाया लोगों को कुछ भी पल्ले नहीं पड़ रहा हैं। वहीं अब संसेशन क्वीन के इस नए अवतार पर ऐसे-ऐसे कमेंट आ रहे हैं कि आप स्वयं अपना पेट पकड़कर हंसते हंसते ख़ुशी से लोट पोट हो पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं लाइमलाइट गर्ल उर्फी जावेद जैसे ही मीडिया के कैमरों के समक्ष आई तो हर शख्स उन्हें घूरता ही रह गया। बेबाक गर्ल ने बॉडी का कुछ पार्ट ब्लैक कपड़े से कवर किया हुआ था तो कुछ भाग ब्लैक नेट से कवर किया हुआ था। इतना ही नहीं उनकी पैंट देखकर तो हर व्यक्ति का दिमाग चकरा गया। हद से ज्यादा ढीली पैंट पहने उर्फी को पता नहीं इस फैशन का सुझाव अचानक आया कहां से। अमूमन पैपराजी को तो ये अवतार डिफरेंट लगा ही लेकिन सोशल मीडिया पर फोटोज आते ही लोगों के लाजवाब रिएक्शन भी आ गए। वहीं किसी यूजर ने उर्फी के इस अंदाज को देख- ‘उड़ जा काले कांवा’ सॉन्ग डेडिकेट किया तो किसी ने उन्हें ‘चमगादड़’ तक कह डाला। इसी बीच वहीं एक यूजर ने तो लिख दिया- इन सभी के कारण से दुनिया का सर्वनाश निश्चित हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने तो ग़जब की ढा दिया और कह डाला- ‘अदनान सामी का 10 वर्ष पुराना पैंट है.’

वहीं आगे एक ही दिन में उर्फी ने दो डिफरेंट डिफरेंट अंदाजों में डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने अजीबो गरीब लुक से कहर ढा दिया। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी ने फोटो साझा की जिसमे उनका बोल्ड लुक फिर से देखने को मिला। इस फोटो में उर्फी ने यूं तो चेहरे को मंकी कैप से कवर कर रखा था लेकिन टॉपलेस होकर हाथों से अपनी आन बचाती हुई दिखी। अब उर्फी के इस अंदाज को समझना बेहद ज्यादा कठिन हैं।