Urfi Javed ने की बोल्डनेस की सभी हदें पार, पहन ली ऐसी ड्रेस मच गया बवाल, नए लुक ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

Urfi Javed New Look Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की संसेशन गर्ल और कैंट्रोवर्सल क्वीन उर्फ urfi Javed आएं दिन अपने बेतुके फैशन और बेबाक अंदाज के चलते काफी ज्यादा ट्रोल होती रहती हैं। इसी के साथ संसेशन गर्ल उर्फी जावेद हर रोज अपने बेबाक स्टाइल को लेकर लाइमलाइट की चर्चा का पार्ट बन जाती हैं। मगर दीपोत्सव के दूसरे दिन उर्फी ने ऐसा कहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर पोस्ट कर डाला है जिसे देख नेटीजन्स अपने मुंह तले उंगली दबाने पर विवश ही हर हो गए हैं।

जी हां…उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अभी हाल ही में एक नया वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें वह रात्रि के घने अंधेरे में टेरेस पर खड़ी अपनी ब्लैक बैक ओपन ड्रेस दिखाती हुई नजर आई हैं। उर्फी जावेद के इस बवाल अवतार को देख नेटीजन्स दो भागों में विभाजित हो गए में बंट गए हैं, जहां इस दौरान कुछ ने उनके ड्रेसिंग सेंस को अजीबोगरीब फैशन की मालिक की प्रसंशा में पुल बांध दिए हैं तो कुछ को उनकी टांग खिंचाई का मानो जैसा सुनहरा अवसर ही मिल गया हो।

उर्फी जावेद ने फिर लगाई सोशल मीडिया पर आग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर एक नया वीडियो साझा किया है। जिसमें वह घनी आधी रात में टेरेस पर खड़ी अपनी बैक ओपन ड्रेस में धांसू पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। यहां आप इस वायरल वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि स्टार्टिंग में उर्फी बैक ओपन ड्रेस में साइड पोज दे रही होती हैं फिर वह स्लो मोशन में पलट जाती हैं और अपनी सिजलिंग बैक को शो ऑफ करती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद का ये न्यू स्टाइल सोशल मीडिया पर आग में घी की तरह तेजी से फैल रहा है।

दो भागों में बंटे नेटीजन्स

यहां अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) का नया लुक सामने आने के बाद नेटीजन्स दो भागों में विभाजित हो गए हैं। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उर्फी की तारीफों में पूल बांध दिए दी है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं का कहना हैं कि यह कभी नहीं सुधरेगी। बता दें, उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर मीडिया के निशाने पर आती रहती ही होती रहती हैं। लेकिन उर्फी को ट्रोलर्स और ट्रोलिंग से अब फर्क नहीं पड़ता, वह हर दिन बेबाकी से अपना अतरंगी स्टाइल कैमरा के सामने फ्लॉन्ट करती हुई आती हैं।