उर्वशी रौतेला का बड़ा दावा, बद्रीनाथ के पास है मेरा मंदिर, भड़के पुरोहित

मुंबई :  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि वह विवादो में घिर गई है। एक्ट्रेस पर लगातार धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे है। दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी ने दावा करते हुए कहा कि बद्रीनाथ मंदिर के पास एक किलोमीटर की दुरी पर ही उनका मंदिर है, जहां लोग माथा टेकने आते है। एक्ट्रेस के इस बयान के बाद बद्रीनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित भड़क गए है।

साउथ में भी मेरा मंदिर बने, उर्वशी ने जताई इच्छा 

आपको बतादे कि एक्ट्रेस उर्वशी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की है। उर्वशी के पिता की कोटद्वार में एक दुकान है। उत्तराखंड से कनेक्शन होने के चलते उर्वशी का पहाड़ो से काफी जुड़ाव रहा है। आपको बतादे कि उर्वशी ने ये भी बताया कि उन्होने पिछले डेढ़ सालो से साउथ एक्टर चिरंजीवी नंदमुरी बालकृष्ण, पवन कल्याण जैसे तीन बड़े साउथ सुपरस्टार के साथ काम किया है।  मेरी इच्छा है कि अब साउथ में भी मेरा मंदिर बनना चाहिए।

आपको बतादे कि उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में मां उर्वशी मंदिर एक पावन और प्रसिद्ध मंदिर है। जिससे जन-जन की आस्था जुड़ी है। ये मंदिर बद्रीनाथ धाम से करीब 1 किलोमीटर ही पास है। मां उर्वशी का मंदिर माता सती के पावन शक्तीपीठो में से एक है।

साउथ सुपरस्टार के साथ किया काम 

बद्रीनाथ धाम आने वाले अधिकतर श्रद्धालु यहां मां उर्वशी के दर्शन करने आते है। लेकिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मां उर्वशी मंदिर को अपना मंदिर बताया। जिस पर ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने आरोप लगाया कि उर्वशी के बयान ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगे, वरना परिणाम के लिए तैयार रहे। आपको बतादे कि उर्वशी रौतेला ने मंदिर को लेकर ये सभी बयान यूट्यूबर- ब्रॉडकास्टर सिद्दार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान दिये। इसके बाद से ही बद्रीनाथ से जुड़े सभी तीर्थ पुरोहित एक्ट्रेस पर भड़क गए है।