अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ भारत की चार दिवसीय रोमांचक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी हैं। दिल्ली के पालम एयरबेस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
अक्षरधाम से ताज तक करेंगे यात्रा
अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा की शुरुआत वेंस परिवार ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की। मंदिर की भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उनके शेड्यूल में राजस्थानी धरोहरों से भरी जयपुर यात्रा और प्रेम की मिसाल ताजमहल का दीदार शामिल है।
ऐसा है उनका कार्यक्रम
जयपुर में वेंस और उषा वेंस आमेर किला, हवामहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का आनंद लेंगे। 23 अप्रैल को वे आगरा पहुंचेंगे और सुबह-सुबह ताजमहल की खूबसूरती को करीब से निहारेंगे। उसी शाम वे जयपुर लौटेंगे और 24 अप्रैल की सुबह भारत से विदा लेंगे।
गहराते संबंध और व्यापारिक संभावनाएं
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच टैरिफ, बाजार पहुंच और द्विपक्षीय व्यापार समझौते जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। यह दौरा उस समय हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे दौर में अमेरिंका के उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा कई मायनों में महत्तव रखती है। वेंस के साथ पेंटागन और विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं, जो वार्ताओं को रणनीतिक दिशा देंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, और भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा इस अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।
भविष्य की राह तय करेगी साझेदारी
यह यात्रा केवल एक राजनयिक औपचारिकता नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक जुड़ाव – इन सभी क्षेत्रों में गहराता सहयोग इस यात्रा को खास बनाता है।