Trending Content : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हिंदी सिनेमा की एक बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस की हमशक्ल की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला कंवल चीमा हू-ब-हू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती है। कंवल चीमा की आंखे, स्माइल और फीचर बिल्कुल ऐश्वर्या राय से मेल खाते है।
लेकिन कंवल चीमा कोई एक्ट्रेस नहीं है, वो एक बिजनेसवुमेन है। कंवल चीमा My Impact Meter की सीईओ और फाउंडर है। उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।
सोशल मीडिया पर उनके एक इंटरव्यू की रील वायलर हो रही है। जिस पर यूजर्स कमेंट्स करके उनकी तारीफें कर रहे है और कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
एक यूजर ने लिखा कि – “ये अपनी सोच की वजह से ऐश्वर्या से भी ज्यादा सुंदर है। वहीं किसी ने लिखा कि – इनका चेहरा ऐश्वर्या से मिलता है और आवाज शिल्पा शेट्टी से मिलती है। तो वहीं किसी ने लिखा कि – मुझे लगता है कि लेंस और आंखों के मेकअप को वो बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह कैरी करती है।”
इंस्टाग्राम पर वायरल एक इंटरव्यू में कंवल चीमा बताती है कि – “जब मैं क्लास 8th में थी तो पहली बार मुझे किसी ने कहा कि मैं ऐश्वर्या जैसी दिखती हूं। इसके बाद तो बहुत ज्यादा होना शुरू हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं होता था कि आप ऐश्वर्या जैसी दिखती हो, कुछ ऐसे जलने वाले लोग भी होते थे, जो कहते थे कि तुम तो उसकी जूती की तरह भी नहीं हो। तुम तो ये भी नहीं हो..।
आपको अपनी एक पहचान होनी चाहिए, आप अपने काम से पहचाने जाने चाहिए।” कंवल चीमा ने आगे कहा – “दूसरा ये कि शक्ल तो फिर अल्लाह ने दी है। शक्ल को तो कभी भी कुछ भी हो सकता है। आपकी जो वैल्यू और वर्थ है वो आपकी फिजिकल अपीरियंस पर बेस्ड नही हैं।”