मशहूर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती है। जिसके बाद अक्सर वह वीडियो जारी करके युजर्स को जवाब भी देती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ फोटोज शेयर किये। जिसमें उन्होने ब्लैक रंग का सूट पहना है और सूट की बोर्डर पर पिंक रंग की लैस लगी है।
सूट के साथ उन्होने मैचिंग दुप्पटा भी लिया है। इस ट्रेडिशनल लुक में दीपिका बेहद प्यारी लग रही है। दीपिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक के फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि शालीन बनो, मजबूत बनो, आप जैसे है वैसे ही रहो हमेशा…….
बस दीपिका का यही अंदाज ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गया। वहीं दीपिका के कुछ फैंस ने उनकी तारीफ भी की और उनपर प्यार भी लुटाया। लेकिन ट्रोलर्स ने तो हदें ही पार करदी। किसी युजर ने कमेंट करते हुए उन्हे ‘चीप’ कह डाला। युजर ने लिखा कि ”दीपिका और उसकी लैस की दुनिया दोनो चीप है।”
वहीं एक युजर ने लिखा कि – मानो या ना मानो तुमने अपनी जिंदगी खराब कर ली। वही एक युजर ने ये भी लिखा कि ”बहन एक स्टाइलिस्ट हायर करलो, तुम तो अफोर्ड भी कर सकती हो। वहीं एक किसी युजर ने कमेंट करते हुए – लव जिहाद, लव जिहाद लिखते हुए लाफिंग इमोजी लगा दिये।”
आपको बतादे कि दीपिका कक्कड़ ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की थी। इसके लिए दीपिका धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनी। आज दोनो कपल एक बेटे के पैरेंट है, दोनो काफी खुश है। हालाकि बेटे के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग की दुनिया से बिल्कुल दूरियां बना ली।