स्वतंत्र समय, इंदौर
हिन्दुत्व पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बयान पर विधायक उषा ठाकुर ( Usha Thakur ) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इल्तिजा न तो हिंदुत्व के बारे में जानती हैं और न ही राम के बारे में। भगवान राम तो राष्ट्र के पर्याय हैं। ऐसे विचार रखना राष्ट्रद्रोह का परिचय है। ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे विश्व में राम के आदर्शों की पाठशाला होनी चाहिए।
इल्तिजा के हिंदुत्व वाले बयान पर भड़की विधायक Usha Thakur
इल्तिजा ने अपने बयान में हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था। उन्होंने कहा था कि यह भारतीय समाज को बीमार कर रहा है और भगवान के नाम को कलंकित कर रहा है। उन्होंने कहा था कि जय श्री राम का नारा अब रामराज्य के लिए नहीं, बल्कि भीड़ द्वारा हिंसा करने के दौरान इस्तेमाल होता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उषा ठाकुर ( Usha Thakur ) ने कहा कि सनातन के साथ संकल्प हर सनातनी परिवार का हिस्सा होना चाहिए। हमारे परिवार शास्त्रमय, शस्त्रमय, नशामुक्त पीढ़ी और संख्या में संपन्न परिवार बनें। उन्होंने हिंदू परिवारों से शस्त्र धारण करने का आहवान किया। ठाकुर ने कहा कि हर सनातनी परिवार को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण होना चाहिए। हमारे देवी-देवता भी शस्त्रयुक्त हैं। हर घर में एक बड़ा डंडा और दो तलवारें होनी चाहिए। अगर आप रिवॉल्वर का लाइसेंस ले सकते हैं, तो जरूर लें, क्योंकि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।