बरसात में मोबाइल चलाना पड़ सकता है भारी, जानें ये गलती कैसे बन सकती है जानलेवा

मानसून का मौसम जहां तपती गर्मी से राहत देता है, वहीं यह तकनीकी उपकरणों खासकर स्मार्टफोन्स के लिए कई बार मुसीबत भी बन जाता है। जब अचानक बारिश होती है और आप बाहर हों, तो फोन भीग जाना आम बात है।

ऐसे में यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि पानी से फोन को कैसे बचाएं और गलती से भी कौन-से काम न करें, वरना आपका महंगा स्मार्टफोन कुछ ही पलों में खराब हो सकता है।

गीले हाथों से न करें चार्जिंग, हो सकता है जानलेवा

बहुत से लोग यह सोचते हैं कि फोन थोड़ा सा गीला है तो कोई बात नहीं, लेकिन यह सोच खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आपके हाथ या फोन का चार्जिंग पोर्ट गीला है और आप उसे चार्ज करने की कोशिश करते हैं, तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। न सिर्फ आपका फोन खराब होगा, बल्कि आपको बिजली का झटका लगने का भी खतरा है, जो कई बार जानलेवा भी हो सकता है। इसीलिए कभी भी गीले हाथों या नमी भरे माहौल में फोन चार्ज न करें।

फोन भीग जाए तो क्या करें?

अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए, तो घबराने की बजाय सबसे पहले उसे बंद कर दें। यह गलती बिल्कुल न करें कि उसे तुरंत ऑन करके चेक करें। बहुत से लोग फोन सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये तरीका उल्टा नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि गर्म हवा से फोन के अंदरूनी पार्ट्स और सर्किट्स को नुकसान पहुंच सकता है। बेहतर होगा कि आप फोन को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछें और फिर 24 से 48 घंटे के लिए बिना पके चावलों में रख दें। इससे नमी धीरे-धीरे बाहर निकल जाती है।

बारिश में कॉल करने का सुरक्षित तरीका

मान लीजिए आपको बारिश के दौरान किसी जरूरी कॉल पर बात करनी है, तो सीधे फोन कान पर लगाना एक रिस्क हो सकता है, खासकर अगर माइक या ईयरपीस में पानी चला गया हो। ऐसे में बेहतर होगा कि आप वॉटर-रेसिस्टेंट वायर वाले ईयरफोन या फिर ब्लूटूथ बड्स का इस्तेमाल करें। इससे न केवल आपके फोन की सुरक्षा बनी रहेगी, बल्कि कॉल की ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर रहेगी।

डेटा सेफ्टी के लिए रखें ये तैयारी

मानसून में सिर्फ फोन की हार्डवेयर सेफ्टी नहीं, बल्कि डेटा प्रोटेक्शन भी जरूरी है। फोन के खराब होने की स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान तब होता है जब कॉन्टैक्ट्स, फोटोज़, व्हाट्सऐप चैट्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिलीट हो जाते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने सभी ज़रूरी डेटा को समय-समय पर गूगल ड्राइव या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज में बैकअप लेते रहें। इससे फोन खराब भी हो जाए, तो डेटा सुरक्षित रहेगा।