फोन चलाना अब पड़ेगा महंगा, जियो,एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज की कीमतें बढ़ाई

जियो,एयरटेल और वीआई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। जियो ने लगभग ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई है। एयरटेल ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा कर दिया है, जियो के प्लान्स की कीमत 27% तक बढ़ी है और वीआई के रिचार्ज भी 20% तक महंगे हुए।

तीनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है।

Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?

जियो ने अपने प्लान्स की कीमत 27% तक बढ़ाई है। इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने बताया,’नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।’

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया,”Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी। नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगी। इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा।’

Airtel के प्लान्स भी हुए महंगे 

जियो के साथ ही एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने कहा कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए। ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर, कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई है।

कंपनी ने कहा कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखा है। एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर बढ़ोतरी की है।

वीआई ने भी बढ़ाए अपने प्लान

वीआई का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोज मिलता है। नई कीमतें 4 जुलाई से लागू की जाएंगी।