Teacher Doing Head Massage: सोशल मीडिया पर हर मिनट कुछ न कुछ वायरल होता है। कभी हंसाने वाला तो कभी चौंकाने वाला। लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया ये वीडियो तो हद ही पार कर गया! एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में आराम से बालों में तेल लगाकर हेड मसाज कर रही थी वो भी शास्त्रीय संगीत की धुनों पर!
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर की मुंडाखेड़ा प्राथमिक शाला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका संगीता मिश्रा क्लास में स्पीकर पर गाने चला रही हैं, बालों में तेल लगाकर मसाज कर रही हैं और आराम से बाल कंघी कर रही हैं और यह सब हो रहा है क्लास के अंदर बच्चों के सामने, स्कूल के समय में!
प्रिंसिपल मैडम कौन से तेल से चंपी कर रही हैं??🤔
👉🏾 लाउडस्पीकर में क्लासिकल सांग का आनंद लेते हुए। सिंगार दानी से तेल निकाल कर सर में डाल-डाल कर मानसिक टेंशन दूर कर रही हैं।
👉🏾 सहायक अध्यापक द्वारा वीडियो बनाये जाने पर छात्र छात्राएं मुस्कुराते हुए इशारा कर रहे… pic.twitter.com/UW68wHqfhS
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) July 20, 2025
माता-पिता की शिकायत पर भड़कीं मैडम
वीडियो वायरल होने के बाद जब कुछ अभिभावक स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे, तो शिक्षिका ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि लाठी से मारने की कोशिश भी की। अभिभावकों का कहना है कि इस तरह के रवैये से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
अब होगी जांच
बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से घटना की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए संगीता मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है और उनका ट्रांसफर खुर्जा क्षेत्र के जमालपुर स्कूल में कर दिया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हाजिरी रजिस्टर में भी की थी हेराफेरी
जांच में यह भी सामने आया कि 16 जुलाई को जब जिला समन्वयक हेमेंद्र मिश्रा निरीक्षण पर आए, तब शिक्षिका स्कूल में अनुपस्थित थीं, लेकिन उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में उनके लिखे गए नोट्स को मिटा दिया था।