उत्तराखंड हादसा : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड इलाके में रविवार सुबह एक हादसा हुआ। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। कहा जा रहा है कि खराब मौसम हादसे का कारण था। इस दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रुद्रप्रयाग जिले से हेलिकॉप्टर दुर्घटना की बहुत ही दुखद जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव टीमें राहत और बचाव के कार्य में लगी हुई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों की कुशलता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
रविवार सुबह में हुआ हादसा
उत्तराखंड हादसा रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। जो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसा रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में हुआ। शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है। हेलिकॉप्टर के क्रैश की पुष्टि नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, उस समय गौरीकुंड के ऊपर कुछ नेपाली मूल की महिलाएं घास काट रही थीं। उन्होंने ही सबसे पहले हेलिकॉप्टर गिरते देखा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
दुखद हादसे में सात लोगों की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, इस दुखद हादसे में सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं – पति, पत्नी और उनका 23 महीने का बेटा। यह जयसवाल परिवार महाराष्ट्र से था। इसके अलावा दो स्थानीय लोग – विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत की भी मौत हुई है। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी में काम करते थे। हेलिकॉप्टर के पायलट कैप्टन राजीव भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। मृतकों के नाम हैं – राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल (बच्चा), तुष्टि सिंह, विनोद नेगी, विक्रम सिंह रावत और कैप्टन राजीव।