उत्तराखंड बस एक्सीडेंट: अलकनंदा नदी में गिरी मिनी बस, 10 की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कल 15 जून शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बद्रीनाथ हाईवे पर एक मिनी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 10 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है। बस में 23 यात्री बैठे थे, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका ज़्यादा है। बस में सवार श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पूरी करके ऋषिकेश वापिस लौट रहे थे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा- रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।

स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को पास के चिकित्सा केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं।

घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया जा रहा है। भीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया जा रहा है।