Bangali Bala : टीवी की दुनिया में ‘उतरन’ सीरियल में ‘इच्छा’ का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुई टीना दत्ता ने अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से दर्शको के दिलों में एक खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने लाल रंग की साडी़ पहनकर बंगाली बाला के अंदाज. में सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एक्ट्रेस बंगाली बाला के लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
टीना दत्ता का ये लुक पूरी तरह से बंगाली दुर्गा पूजा की ट्रेडिशनल लुक को दिखाता है। उन्होंने इस खास मौके पर लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है। उनकी बनारसी साड़ी पर गोल्डन धागों की जरी कढ़ाई की गई है। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने बंगाली स्टाइल में पहना है और उनके खुले बालों ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए है।
लाल रंग की साड़ी ना केवल त्योहार और शक्ति का प्रतीक है, बल्कि ये रंग दुर्गा पूजा के माहौल को और भी एनर्जी से भरपूर बनाता है। टीना दत्ता ने गले में चौड़ा गोल्ड चोकर नेकलेस और लंबे झुमके इस लुक को बंगाली ट्रेडिशनल अंदाज दे रहे हैं। फोटोज़ में दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस ने भारी और स्टेटमेंट गोल्ड ज्वेलरी पहनी है।
खास बात ये है कि टीना इस लुक में अपने हाथों में धुनुची लेकर पोज़ दे रही है, जो मां दुर्गा की पूजा के लिए ट्रेडिशनल रिचुअल को पूरी करती है। एक्ट्रेस का ये लुक ना केवल फैशन और ज्वेलरी के लिहाज से अट्रेक्टिव है, बल्कि बंगाल के कल्चर और लिगेसी को भी खूबसूरती से पेश कर रहा है।
टीना दत्ता का लाल रंग की साड़ी में बंगाली पूजा के लिए कैरी किया गया ट्रेडिशनल लुक एक यादगार और खूबसूरत एंग्जापल है।