स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ( Vaibhav Suryavanshi ) को राजस्थान ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है। वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2 महीने पहले अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। ऑक्शन के दूसरे दिन सबसे बड़ी बोली हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार पर लगी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा। सोमवार को 10 करोड़ के पार जाने वाले पहले प्लेयर भी भुवनेश्वर ही बने। वहीं दिल्ली के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को पंजाब ने बेस प्राइस से करीब 13 गुना यानी 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। यह उनका आईपीएल डेब्यू होगा। प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे।
आईपीएल हिस्ट्री के सबसे युवा प्लेयर बने Vaibhav Suryavanshi
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ( Vaibhav Suryavanshi ) को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। बिहार के खिलाड़ी का आईपीएल में इस सीजन से डेब्यू होगा। वैभव ने अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। वैभव ने फस्र्ट क्लास में 12 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी किसानी करतें हैं। वैभव के पिता ने बचपन में क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखकर अपने घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनाया था। जब वैभव 9 साल के हुए तब संजीव ने उन्हें पास के कस्बे समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया था।
- वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर,
- लेफ्टहैंड बैटर को राजस्थान ने खरीदा
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 में सेंचुरी लगाई थी