Vande Bharat : आज देश को मिलेगी 9 वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री वर्चुअली दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Train: आज 24 सितंबर के दिन देश भर के यात्रियों के लिए 9 वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली हैं। इन ट्रेनों की संचालन की शुरुवात के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी मध्य रेलवे की कुल 9 ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों की शुरुआत करने वाले हैं।

वंदे भारत ट्रेन काचीगुडा-यशवंतपुर के मार्ग के बीच चलाई जाएगी। यह इस रूट की सबसे फास्ट ट्रेन होगी। अन्य ट्रेनों की तुलना में यह यात्रा करने में कम समय लेगी, जिससे यात्री अपने स्थान पर सही समय पर पहुंच पाएंगे। विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल मार्ग पर भी वंदे भारत सबसे ज्यादा स्पीड से चलने वाली ट्रेन होने वाली है। इसके अलावा रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और हावड़ा-कोलकाता के बीच यात्रियों को वंदे भारत की सौगात मिलेगी।

रेलवे ने नई वंदे भारत की सौगात को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है और ट्रेनों के मार्ग पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वंदे भारत ट्रेन हैदराबाद, बिहार, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और चेन्नई सहित और भी कई जिलों में चलाई जाएगी।

देश को सबसे पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को दी थी। इस ट्रेन को वाराणसी से दिल्ली के रूट पर चलाया गया था। ऐसे ही अब देश में कई वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात होती जा रही हैं। खास बात यह है कि चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में भारत के इंजीनियर अपनी बेहतरीन तकनीक से यात्रियों के लिए सुविधाओं से लैस ट्रेन के कोच तैयार कर रहे हैं।