सिंहस्थ महाकुंभ 2028 में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। सीएम के साथ बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए वंदे भारत मेट्रो चलाने पर सहमति जताई है, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा-इंदौर वंदे भारत मेट्रो इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के महाकाल मंदिर के बीच चलेगी। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और भक्तों के लिए यह अच्छी सुविधा होगी। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने से जुड़ी फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट मिल गई है।
डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि प्रदेश में जिन पुरानी रेल पटरियों को उपयोग में नहीं ले रहे है, उनका उपयोग वंदे मेट्रो के लिए किया जा सकता है। इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो के लिए फिजिबिलिटी सर्वे हो चुका है।
इन शहरों को मिलेगी सौगात
समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में मेट्रो और वंदे मेट्रो के साथ रोपवे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार परिवहन प्रणाली भी होगी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य उज्जैन-ओंकारेश्वर 145 किमी, भोपाल-इंदौर 190 किमी और जबलपुर-ग्वालियर 470 किमी के रास्तों पर परिवहन में सुधार करना है।
इसकी स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है
आम मेट्रो से अलग 8 से 10 कोच वाली ये ट्रेनें 120 किमी की स्पीड से चलती हैं। पास के शहरों में जाने के लिए आपको बंदे भारत मेट्रो का ऑप्शन दिया जाएगा। हाल ही में इसे भोपाल से बैतूल, सागर, शाजापुर रूट पर चलाने पर बातचीत हो रही है।