Varun Dhawan: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता वरुण धवन एक बार फिर अपने विनम्र और प्यारभरे व्यवहार के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है एयरपोर्ट पर हुई एक दिल छू लेने वाली मुलाकात, जहां वरुण ने एक नन्हे फैन को अपने सनग्लासेस तोहफे में दे दिए। यह छोटा सा लेकिन खास इशारा इंटरनेट पर वायरल हो गया है और फैंस उनके इस अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एयरपोर्ट पर हुआ दिलचस्प वाकया
हाल ही में वरुण धवन किसी शूटिंग या कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां मौजूद फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इसी बीच एक छोटा बच्चा वरुण के पास आया और उन्हें देखकर बेहद खुश हो गया। वरुण ने बच्चे के साथ दोस्ताना व्यवहार किया और मुस्कराते हुए उसे अपने स्टाइलिश सनग्लासेस तोहफे में दे दिए।
फैंस हुए भावुक
यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण खुद बच्चे की आंखों पर चश्मा पहनाते हैं और वह बच्चा खुशी से झूम उठता है। इस दृश्य को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया, “यही वजह है कि वरुण हमारे फेवरेट हैं,” तो किसी ने लिखा, “सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, एक बेहतरीन इंसान भी हैं वरुण धवन।”
Varun Dhawan की विनम्रता है उनकी पहचान
वरुण धवन अक्सर अपने फैंस के प्रति अपनापन और सम्मान दिखाते रहे हैं। चाहे किसी फैन से मुलाकात हो या किसी जरूरतमंद की मदद करना, वह हमेशा अपनी सादगी और दिलदारी से लोगों का दिल जीतते हैं। उनके इस व्यवहार ने उन्हें सिर्फ एक स्टार ही नहीं, बल्कि जनता का हीरो भी बना दिया है।
आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं Varun Dhawan
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही एक एक्शन-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे और साथ ही एक वेब सीरीज़ में भी उनकी अहम भूमिका होगी। फैंस को उनके इन नए अवतारों का बेसब्री से इंतज़ार है।