Vastu Tips: बृहस्पतिवार के दिन पूजा में इस खास चीज को करें शामिल, खुद चलकर आएगी मां लक्ष्मी, आर्थिक तंगी होगी समाप्त

Vastu Tips, Guruwar Ke Upay: हमारे सनातन हिंदू धर्म में वीरवार अर्थात गुरुवार का दिन काफी ज्यादा शुभ और मंगलकारी माना जाता हैं। यह दिन पूरी तरह से भगवान नारायण और देवगुरु बृहस्पति की को समर्पित हैं। जो इनकी पूजा आराधना के लिए काफी ज्यादा शुभ माना गया है। इस दिन भगवान श्री हरि नारायण की पूजा करने से मनुष्य के जीवन के सभी संकट क्षण में दूर भी हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि भी आती है। जहां ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूरे विधि-विधान और सच्चे हृदय के साथ पूजा करने से वे जल्द ही खुश होते हैं, और अपने श्रद्धालुओं की मन की समस्त इच्छाओं को भी पूरा करते हैं। अगर आप को भविष्य में की गई कई प्रयत्न के बाद भी कामयाबी नहीं मिल रहीं, तो वीरवार के दिन उपवास रखनें से राह में आ रही समस्त परेशानियां दूर होंगी। इस दिन की जानें वाली पूजा से न केवल श्री हरि नारायण अपितु माता लक्ष्मी भी बेहद ज्यादा हर्षित होती हैं। गुरुवार के दिन उपवास करने से जिन जातकों का मंगल विवाह नहीं हो पाता हैं। उनके भी विवाह के योग बनने लग जाते हैं। चलिए जानते हैं वीरवार की पूजा के महा उपाय..

यहां गुरुवार के दिन अपनी धन की तिजोरी या फिर अलमारी या अपने वॉलेट में हल्दी की केवल एकमात्र गांठ रख लेने से जातकों के जीवन में आ रही अनेकों समस्याएं पल में समाप्त होती हुई दिखाई देगी।

ज्योतिषियों द्वारा गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को पूरी तरह से अर्पित होता है। वीरवार वाले दिन हल्दी अर्थात टर्मरिक का भी काफी शुभ महत्व बताया गया हैं। इस दिन भगवान विष्णु को हल्दी का टीका लगाने और उनकी विशेष पूजा में हल्दी का प्रयोग करने से भगवान श्री हरि विष्णु के साथ साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन हल्दी की गांठ का इस्तेमाल करने से देव गुरु बृहस्पति अत्यंत ही प्रसन्न होते हैं और आपका ग्रह और भी ज्यादा प्रबल कर देते है। इस दिन अपने पैसे रखने के स्थान पर हल्दी की गांठ रखने से बृहस्पति ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर होते है।