स्वतंत्र समय, भोपाल
खजुराहो से भाजपा सांसद और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ताओं की इच्छा से कुछ नहीं होता बल्कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ृंगा। किसको कहां से लड़ाना या काम देना यह शीर्ष नेतृत्व तय करता है। शर्मा ने दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर पार्टी के मीडिया सेंटर में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्र्रवाल, ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी शामिल हुए। शर्मा ने बताया कि बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडप प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और समापन सत्र में 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगेे।
वीडी शर्मा ने कहा, देश भर के 15 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
वीडी शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में देशभर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता जैसे मध्य प्रदेश के हमारे जितने भी चुने हुए जनप्रतिनिधि जिसमें नगर पंचायत से लेकर सांसद, जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के प्रदेश के पदाधिकारियों से लेकर मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। देशभर से 15000 के करीब और मप्र से 1226 बीजेपी कार्यकर्ता अपेक्षित हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश से शामिल होने वाले नेताओं में बीजेपी के सभी सांसद, सभी विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं जिला प्रभारी, सभी लोकसभा प्रभारी, लोकसभा समन्वय और लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नियुक्ति अन्य प्रभारी भी अपेक्षित हैं।
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प
वीडी ने बताया कि इस अधिवेशन का मुख्य एजेंडा, पीएम के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने की रणनीति बनाना और लोकसभा चुनावों में भाजपा के पॉलिटिकल रिजॉल्यूशन्स पर बात करना है। बीजेपी पर लोकतंत्र खत्म करने के कांग्रेस के आरोप पर वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस का यह कहना गलत है कि हमने लोकतंत्र को ब्लॉक किया है। जनता जानती है कांग्रेस ने लोकतंत्र को क्रश किया और गला घोंटा है। कांग्रेस का काम अब आरोप प्रत्यारोप तक ही सीमित है।
कांग्रेस ने दिया जवाब
कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने के वीडी शर्मा के न्योता पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कथित चर्चाओं के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का हास्यास्पद बयान।