इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़ियां अपनी लव लाइफ को लेकर सूर्खियों में है। तारा और वीर ने कुछ महीनों पहले एक लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक साथ रैंप वॉक किया था, जिसके बाद से ही दोनो की डेटिंग रूमर्स की शुरुआत हो गई।
हालाकि अभी तक दोनो में से किसी एक ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वीर पहाड़िया तारा सुतारिया को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तारा और वीर पहाड़िया मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। जैसे ही तारा कार से उतरी तब वीर उन्हें पैपराजी से प्रोटेक्ट करते हुए दिखाए दे रहे है। सोशल मीडिया पर वीर और तारा का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिस पर कुछ फैंस अपने-अपने कमेंट्स लिखकर प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ यूजर्स का कहना है कि अब क्लियर हो रहा है कि दोनो डेट कर रहे है तो कुछ यूजर्स उनके वीडियो पर हार्ट वाला इमोजी शेयर कर रहे है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वीर और तारा को साथ में स्पॉट किया गय् है। इससे पहले भी दोनो इटली वेकेशन साथ मनाने गए थे। दोनो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेम लोकेशन की फोटो भी शेयर की थी।