ग्रामीण थोक सब्जी आलू फ्रूट व्यापारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,व्यापार के लिए स्थाई जगह की मांग को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। ग्रामीण थोक सब्जी आलू फ्रूट व्यापारी संघ द्वारा व्यापार के लिए स्थाई जगह की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। हालांकि हड़ताल के पहले दिन बुधवार को जानकारी के अभाव में एवं रखें माल को ठिकाने लगाने फुटकर सब्जी की दुकानें लगी, लेकिन आज गुरुवार से सब्जी की फुटकर दुकानें भी बंद रहेंगी।
बुधवार को थोक सब्जी व्यापारी संघ द्वारा स्थानीय नवीन गल्ला मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठक की संघ के जिलाध्यक्ष कान्हा कुशवाहा ने बताया कि कल हमारी मांग को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया जाएगा और फुटकर सब्जी विक्रेताओं से सहयोग के लिए दुकान बंद रखने की अपील की जाएगी। हालांकि फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने आश्वासन दिया है कि वह हड़ताल के समर्थन में उनके साथ हैं और फुटकर सब्जी विक्रय का कार्य बंद रखेंगे। उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल से फिलहाल तो एक-दो दिन असर दिखाई नहीं देगा क्योंकि लोगों के घरों में वैसे भी पर्याप्त सब्जी का स्टाफ उपलब्ध रहता है इसके अलावा विकल्प के तौर पर दालों से काम चलेगा।
लेकिन दिन गुजरने के साथ विकट स्थिति पैदा होगी और इससे सब्जियों की महंगाई बढ़ने की संभावना रहेगी। वहीं जिन किसानों के खेतों में सब्जी की पैदावार हो रही है और प्रतिदिन निकल रही है उनके लिए यह हड़ताल परेशानी का सबब जरूर बन सकती है क्योंकि वह अधिक मात्रा में अपनी सब्जी की उपज मंडी बंद होने के कारण नहीं बैंच पाएंगे और खेतों में लगी फसल अधिक पकने के कारण खराब होने की संभावना बनी रहेगी साथ ही उन्हें अन्यत्र मंडियों में अपनी फसल बेचने जाना पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन को आगे आकर थोक सब्जी विक्रेताओं की स्थाई जगह देने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें भविष्य के लिए समझाइश,आश्वासन देना जरूरी है। जिससे आने वाले संकट को डाला जा सके और गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के रसोई के बजट को बिगड़ने से बचाया जा सके।