धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने कहा अलविदा

Mumbai News : भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली, जहां पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उससे ठीक 14 दिन पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 नवंबर को उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबरें भी सामने आई थीं। उस दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा समेत कई बड़े सितारे उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

इसी बीच उनके निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैल गई थीं, जिनका परिवार ने तुरंत खंडन किया था। उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने पोस्ट कर इन खबरों को झूठा बताया था। वहीं, बेटे सनी देओल ने भी जानकारी दी थी कि उनके पिता की सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि, आज उनके निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।

जन्मदिन की तैयारियों के बीच मातम

धर्मेंद्र का परिवार 8 दिसंबर को उनके 90वें जन्मदिन के जश्न की तैयारी कर रहा था। लेकिन इस खुशी के मौके से पहले ही उनके चले जाने से परिवार और प्रशंसकों में मातम पसर गया है। उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्मी हस्तियों की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लग गया है। हर कोई अपने प्रिय सितारे को नम आंखों से याद कर रहा है।

‘इक्कीस’ होगी आखिरी फिल्म

धर्मेंद्र ने अपने छह दशक से भी लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। अब उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ होगी, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।