बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, दिल्ली में हाई कमीशन के बाहर VHP का उग्र प्रदर्शन, भोपाल में भी सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी उच्चायोग (High Commission) की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर भारी संख्या में VHP कार्यकर्ता जमा हुए। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में वहां की सरकार पूरी तरह विफल रही है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कई इलाकों में बैरिकेड्स लगाए गए थे।

भोपाल में भी दिखा गुस्सा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इस मुद्दे पर विहिप कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

इस्कॉन साधु की गिरफ्तारी का विरोध

हाल ही में बांग्लादेश में इस्कॉन (ISKCON) से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और उसके बाद भड़की हिंसा ने इस गुस्से को और हवा दी है। VHP का कहना है कि वहां सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से भी मांग की है कि वह इस मामले में कड़ा हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। जब प्रदर्शनकारी उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की की खबरें भी सामने आईं। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं। कई मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसका विरोध भारत में विभिन्न हिंदू संगठन कर रहे हैं।