इंदौर। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 21 दिसंबर 2025 को इंदौर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से लेकर डेली कॉलेज तक के रूट को वीवीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित किया है। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच इस मुख्य मार्ग का उपयोग करने से बचें।
यातायात पुलिस द्वारा जारी प्लान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर शहर के कई प्रमुख चौराहों से होते हुए कार्यक्रम स्थल डेली कॉलेज पहुंचेगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और सामान्य यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
इन रास्तों पर रहेगा वीवीआईपी मूवमेंट
उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से कालानी नगर चौराहा, टाटा स्टील चौराहा, मरीमाता चौराहा, भंडारी तिराहा और डीआरपी लाइन चौराहा तक का मार्ग व्यस्त रहेगा। इसके आगे का काफिला राजकुमार ओवर ब्रिज, वल्लभ नगर टी, जीएसआईटीएस टी, लैंटर्न चौराहा, हाई कोर्ट तिराहा और हुकुमचंद घंटाघर चौराहा से गुजरेगा।
काफिला आगे पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, मेडिकल हॉस्टल चौराहा, पुराना कलेक्टर बंगला चौराहा और पीएससी कार्यालय चौराहा होते हुए डेली कॉलेज ज्ञान द्वार तिराहा पहुंचेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस रूट पर जाने से बचें ताकि उन्हें जाम या रोक-टोक का सामना न करना पड़े।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
विजयनगर क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए पुलिस ने एमआर-10 और लवकुश फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी है। वे सुपर कॉरिडोर होकर आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। वहीं, भवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों को पलसीकर, कलेक्टोरेट, महूनाका और गंगवाल स्टैंड होते हुए चंदन नगर चौराहा और दिलीप नगर कट से जाने का सुझाव दिया गया है।
रिंग रोड का करें उपयोग
शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। विजयनगर से भवरकुआं की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए रिंग रोड का उपयोग करना सबसे सुविधाजनक रहेगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से परिवर्तित मार्गों का पालन करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।