बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें एक प्यारे से अंदाज गले लगकर फोटो अपलोड कर और उन्हें विश किया। वहीं विक्की कौशल के भाई सनी ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया।
वीडियो में सनी कौशल माइक पर तुम जियो हजारों साल गाना गाते हुए नजर आ रहे है और उनकी मां उन्हें देखकर मुस्कुरा रही है। मां और बेटे की बॉडिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस प्यार भरे वीडियों में सनी मस्ती भरे अंदाज में गाना गा रहे है और खुलकर हंसते हुए नजर आ रहे है। वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा – “जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, मां।”
वहीं सनी के बड़े भाई विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। विक्की कौशल ने मां को पीछे से गले लगाते हुए दिख रहे है। इस फोटो के कैप्शन में विक्की ने लिखा – “जन्मदिन मुबारक हो, मां.”
वहीं विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी एक मल्टी टैलेंटेड और ऑन स्क्रीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है। सनी कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। सनी ने 2016 में फिल्म सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स से एक्टिंग डेब्यू किया था।
हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2018 में आई फिल्म ‘गोल्ड’ से मिली जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और मौनी रॉय के साथ एक यंग हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाई। इस फिल्म ने सनी को बॉलीवुड में एक प्रतिभाशाली एक्टर के रूप में पहचान दी।
इसके बाद उन्होंने ‘भांगड़ा पा ले (2020)’ में अपने डांस और एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन सनी के करियर की सबसे सराही जाने वाली फिल्म ‘शिद्दत’ (2021) रही। जिसमें उन्होंने राधिका मदान के साथ रोमांटिक और इमोशनल किरदार निभाया। इस फिल्म ने साबित किया कि सनी सिर्फ स्टारडम नहीं, बल्कि एक्टिंग की गहराई में भी माहिर हैं।
फिल्मों के अलावा सनी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखा है। हाल ही में उनका रैप ट्रैक मिड एयर फ्रीवर्स रिलीज हुआ। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें सनी ने सिंगर और राइटर दोनों की भूमिका निभाई।
अब सनी कौशल जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म हक में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे सुपर्ण एस. वर्मा ने डायरेक्ट किया है। हालांकि, फिल्म विवादों में घिर चुकी है और इसकी रिलीज पर रोक की मांग की जा रही है। हक 7 नवंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा सनी चोर निकल के भागा के सीक्वल में यामी गौतम के साथ दोबारा नजर आएंगे।