50 हजार Bribe मांगते वीडियो वायरल, प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ताजा मामला ग्वालियर नगर निगम से सामने आया है जहां एक कर संग्रहक द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत ( Bribe ) की डिमांड करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। सरकार की तमाम सख्तियों और लोकायुक्त समेत अन्य छापामार टीमों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों के बाद भी मध्य प्रदेश में घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्वालियर नगर निगम का यह वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हडकंप मच गया है। सामने आए वीडियो में संबंधित निगमकर्मी नामांतरण के एवज में 35 हजार रुपए में सौदा करते दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम कमिश्ना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी निगमकर्मी को निलंबित कर दिया है।

नामांतरण के एवज में मांग रहा 50 हजार Bribe

ग्वालियर नगर निगम के कर संग्रहक राजेश यादव का रिश्वत ( Bribe ) मांगते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा है। फिर 35 हजार रुपए में काम करने के लिए तैयार हो गया। फरियादी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

विभागीय जांच के बाद होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कारर्वाई की और टीसी राजेश यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही निगामायुक्त ने राजेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही है।