Ek Number Tujhi Kambhar: बच्चे भगवान के घर के फूल होते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बच्चों की मासूमियत और उनका निस्वार्थ भाव हर किसी का दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को डांस करते देख हर कोई मुस्कुरा रहा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर संजू राठोड़ का मशहूर गाना ‘एक नंबर तुझी कंबर’ काफी ट्रेंड में है। कई लोग इस गाने पर अपने-अपने अंदाज में रील्स बना रहे हैं। लेकिन इस ट्रेंड को सबसे क्यूट और मासूम अंदाज में फॉलो किया है एक छोटी सी बच्ची ने।वीडियो में यह बच्ची ‘ही चाल shaky shaky’ वाली लाइन पर जिस अंदाज में अपनी कमर हिलाती है, वो देख हर कोई फिदा हो गया है। उसकी मस्ती, उसके क्यूट एक्सप्रेशन्स और नाचने का अंदाज ऐसा है कि आप बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएंगे।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो ने मचा दी सोशल मीडिया पर हलचल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @banger.update से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। लोग बच्ची को इस ट्रेंड की ‘विजेता’ कह रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि ये वीडियो शायद नेपाल का है, लेकिन बच्ची की क्यूटनेस ने किसी भी सीमा को नहीं माना।
कमेंट सेक्शन में लोग दिल, हंसी और डांस वाले इमोजी की बारिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस बच्ची को देख कर दिन बन गया।’ दूसरे ने कहा, ‘इतनी क्यूटनेस के लिए कोई अलर्ट क्यों नहीं होता!’ इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चों की मासूम मस्ती से बढ़कर कोई एंटरटेनमेंट नहीं। अगर आप भी दिनभर की थकान और टेंशन से राहत चाहते हैं, तो इस नन्ही सी डांसिंग स्टार का वीडियो जरूर देखें!