‘SO cute…!’, जब नन्हे हाथी ने कुर्सी पर बैठने की कोशिश, हंस-हंसकर देखते रह गए लोग; मजेदार Video वायरल

Baby Elephant Tries To Sit On Chair: आजकल जब सोशल मीडिया पर ज्यादातर नेगेटिव और टेंशन देने वाली खबरें दिखती हैं, ऐसे में एक प्यारा और मजेदार वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। एक नन्हे हाथी का कुर्सी पर बैठने की कोशिश करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में?
ये वीडियो एक एनिमल सेंक्चुअरी का है, जहां एक शरारती और जिज्ञासु बेबी एलिफंट (नन्हा हाथी) एक छोटी सी फोल्डिंग कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा है। उसका छोटा सा सूंड इधर-उधर लहरा रहा है और वो जैसे-तैसे खुद को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है। उसकी ये नादानी भरी कोशिश देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @tuskershelter ने शेयर किया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग कमेंट्स की बौछार करने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tuskershelter

क्यों है ये वीडियो खास?
इस तेज रफ्तार और तनाव भरी दुनिया में ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि छोटी-छोटी चीजों में भी खुशियां छुपी होती हैं। जानवरों की मासूमियत और मस्ती हमारे अंदर के बच्चे को जगा देती है। इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर पॉजिटिव और क्यूट कंटेंट लोगों को जोड़ सकता है, उन्हें हंसा सकता है, और उनके दिन को खास बना सकता