स्वतंत्र समय, मुरैना
शनिवार की दोपहर बैरियर अब रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने न जाते हुए अपने घर के लिए निकल गए। उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा पुलिस द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र हो या सिविल लाइन थाना क्षेत्र इन दोनों ही इलाकों में जमकर फायरिंग, मारपीट, लाठीबाजी की घटनाएं हो रही हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। जिस प्रकार से शहर के थाना क्षेत्र में घटनाएं घटित हो रही है, उससे ऐसा लगता है कि लोगों में पुलिस का कोई भय नहीं है और वह बिना किसी खौफ के कोई भी उपद्रव कर निकल जाते हैं। शनिवार की दोपहर 1:15 बजे के लगभग बैरियर ग्वालियर धौलपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अचानक दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और लाठियां चली। इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली आया और मारपीट की घटना के बाद कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर निकल गए, तो वहीं दूसरी पार्टी भी पुलिस थाने के बजाय अपने घर के लिए निकल गई। मारपीट की घटना से थोड़ी देर के लिए पेट्रोल पंप के आसपास खड़े लोगों में दहशत फैल गई। मजे की बात यह है कि बैरियर चौराहे के आसपास दिन भर पुलिस के सिपाही घूमते रहते हैं, लेकिन उन्हें इस घटना का पता तक नहीं चला। अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि दोनों ही पक्ष गुर्जर समुदाय के हैं और कोई पुरानी रंजिश के चलते यह घटना घटित हुई है।