Ashoknagar News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर की नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी को कलेक्टर आदित्य सिंह ने सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी के दौरान दिखाई गई बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला।
दरअसल, कुछ दिन पहले गायत्री ने अस्पताल के वार्ड में शराब पी रहे एक मरीज और उसके परिजनों को न सिर्फ रोका, बल्कि उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना 29 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में देवेंद्र यादव नाम का एक मरीज भर्ती था। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी जब राउंड पर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि मरीज अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बेड पर बैठकर शराब पी रहा है।
अपने कार्यस्थल पर यह सब देखकर गायत्री ने तुरंत उन लोगों को टोका और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में भी रिकॉर्ड कर लिया।
‘अस्पताल हमारा मंदिर है, शर्म नहीं आती?’
गायत्री ने शराब पी रहे लोगों को फटकार लगाते हुए अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण दिखाया। उन्होंने उन लोगों से कहा –“हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं। ये अस्पताल हमारा मंदिर है और आप यहां शराब पी रहे हैं। शर्म नहीं आती?” — गायत्री चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर
शुरुआत में मरीज और उसके रिश्तेदारों ने गिलास छिपाने की कोशिश की और खाना खाने का बहाना बनाया। लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है, तो उन्होंने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गायत्री के काम की खूब सराहना हुई।
कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मान
मामले का संज्ञान लेते हुए अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने गायत्री को एक प्रशंसा पत्र सौंपा और उनके साहसिक कार्य की सराहना की।
कलेक्टर कार्यालय की ओर से कहा गया, “नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने निडर होकर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन किया है। उन्होंने अपने कार्यस्थल को मंदिर बताकर मरीज और परिजनों को शराब पीने से रोका, जो प्रशंसनीय है।” कलेक्टर ने गायत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।