इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा खतरनाक तरीके से नया रायपुर की सड़कों पर बाइक भगा रहे हैं। साथ ही एक वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है। पुलिस ने वीडियो पर एक्शन लेते हुए बाइकर्स की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही बाइकर्स की खोज में एक टीम भी तैनात कर दी है। जो अब पूरे शहर की सड़कों पर निगरानी करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही ऐसी सड़कों पर निगरानी बढ़ा दी गई है जिन पर ट्रैफिक कम रहता है।
छत्तीसगढ़ में चढ़ रहा स्टंटबाजी का भूत
छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर में सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर दो से तीन वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें तेज रफ्तार में बाइक चलाकर जोखिम भरे स्टंट करते हुए युवक नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है। एक वीडियो में “मैं हूं डॉन” गाने के साथ स्टोरी डालते हुए स्टंटबाज ने लिखा “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल।
पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
इंस्टाग्राम के माध्यम से ऐसा खुला एलान स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का दावा है कि नया रायपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही, 15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्टंटबाजी में शामिल युवकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि जान-माल का खतरा टाला जा सके।
मंत्री के भतीजे की हो चुकी है स्टंटबाजी में मौत
हाल ही में नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रेस लगाते हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। निखिल कश्यप अपनी बाइक पर रात के समय दोस्तों के साथ रेस लगा रहे थे। इस दौरान 140 किमी की रफ्तार पर बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस नहीं लगा रही सीसीटीवी
नवा रायपुर अटल नगर की सड़के चौड़ी और सीधी होने के कारण यहां स्टंट करने वाले तेज रफ्तार में गाड़ियां भगाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन पुलिस को अब ऐसे रास्तों पर सीसीटीवी लगा कर निगरानी करते हुए तुरंत एक्शन ले कर ऐसे स्टंटबाज को पकड़ने में सफलता मिलेगी।