Old Watchman Celebrates Birthday: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई दिल छू जाने वाला वीडियो वायरल होता है। कहीं कोई स्टंट करता है, तो कहीं कोई डांस या गाना गाकर लोगों का दिल जीत लेता है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो इमोशन्स से भरा है और इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश करता है। ये वीडियो एक ऐसी लड़की का है जिसने अपने इमारत के वॉचमैन काका का जन्मदिन मनाकर सबका दिल जीत लिया।
क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में एक लड़की बताती है कि उनके बिल्डिंग के वॉचमैन काका कई सालों से वहीं काम कर रहे हैं। उनका जन्मदिन था, लेकिन वो अकेले एक कोने में बैठे थे क्योंकि उनका परिवार उनके साथ नहीं रहता। लड़की कहती है, ‘हमने सोचा कि क्यों ना उन्हें एक छोटा-सा सरप्राइज दिया जाए।’ उसने कुछ पड़ोसियों के साथ मिलकर एक छोटा केक खरीदा और सबने मिलकर काका का पहली बार जन्मदिन मनाया। जब वॉचमैन काका ने केक काटा, तो उनके चेहरे पर जो खुशी और आभार था, उसने सबका दिल छू लिया।
वीडियो में लड़की कहती है, ‘हमारे लिए बर्थडे मतलब केक, गिफ्ट और हग्स होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये चीजें कभी नसीब नहीं होतीं। तभी समझ आया कि छोटा सा प्यार भी किसी के लिए बहुत बड़ा हो सकता है।’
वीडियो कहां से आया है?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @storiesbyaradhana पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘ये पहली बार था जब काका ने अपना बर्थडे मनाया।’ वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘दिल को बहुत सुकून मिला ये देखकर।’ दूसरे ने कहा, ‘आपने जो किया वो बहुत कीमती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘छोटी कोशिश, बड़ा असर’