वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जनपद सदस्य पीपी नायक के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का हुआ जोरदार आयोजन।

ऐसे आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ।

राजेश बबेले /बीना – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जनपद सदस्य पीपी नायक के नेतृत्व में रविवार को रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का एक जोरदार आयोजन किया गया होली मिलन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस शहर कांग्रेस एनयूसीआई कॉन्ग्रेस महिला मोर्चा एवं अनेक पत्रकार साथी सम्मिलित हुए गौरतलब है कि रंगपंचमी का त्योहारा रविवार को वैसे तो पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया । शहर की सड़कें रंग – गुलाल से सराबोर हो गई । शहर में जगह – जगह लोग होली खेलते दिखाई दिए। होली खेलने में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे । महिलाओं ने खूब गुलाल उड़ाया । शहर में अलग – अलग स्थानों पर हुरियारे होली की मस्ती में नाचते गाते नजर आए । रंगपंचमी पर सुबह से रंगों की खुमारी देखने मिली ।

रंगोत्सव पर लोग रंगों से एक दूसरे को रंगते हुए नजर आए । शहर में अलग अलग स्थानों पर लोगों ने डीजे बजाकर जमकर होली खेली तो कुछ लोगों ने शहर से बाहर जाकर होली मनाई । रंगों के कारण शहर की सड़के सतरंगी नजर आईं । कई स्थानों पर लोग बाल्टियों में रंग भरकर एक दूसरे पर डालते नजर आए । बजरा घाट मंदिर पर महिलाओं और बच्चों ने जमकर होली खेली । रंगोत्सव में मुहल्ले के सारे लोग शामिल हुए ।। इसी तरह ग्वालटोली में युवाओं में जमकर रंग गुलाल उड़ाया । रास्ते से आने जाने वालों के ऊपर रंग डालकर होली खेली ।

बड़ी संख्या में लोग शाम तक ग्वाल टोली में होली खेलते नजर आए । इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं । शहर में अनेक स्थानों पर महिलाओं ने समूह बनाकर जमकर होली खेली । दो साल बाद शहर में रंगपंचमी पर इतना उत्साह देखने मिला । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर की सड़कों से निकलने वाला लगभग हर दूसरा व्यक्ति रंगों में रंगा नजर आया । इसी तरह सर्वोदय चौराहे पर स्थित कांग्रेस नेता एवं जनपद सदस्य पीपी नायक ने अपने कार्यालय में होली मिलन समारोह मनाया ।

होली मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए आज यह होली मिलन समारोह में हम सब एक दूसरे को गले मिलकर एक दूसरे की मतभेदों को दूर करते हैं इससे कांग्रेस में एकता भी बनी रहेगी पार्टी में संगठन मजबूत होगा कांग्रेस महिला मोर्चा की ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मला सप्रे ने कहा कि हमारे साथी बड़े भाई पी पी नायक द्वारा यह होली मिलन समारोह रखा गया है जिसमें आज हम सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी साथ ही हमारे संगठन को मजबूत करने की दिशा प्रदान की है

इनका यह कार्यक्रम सराहनीय है ब्लॉक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भी होली मिलन समारोह में अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है हमारे साथी छोटे भाई पीपी नायक बधाई के पात्र हैं होली मिलन समारोह में महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा नबैया ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की

होली मिलन समारोह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोहर राय शहर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ओमप्रकाश पंजाबी पासु एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी एवं बधाई दी इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाई साथ ही कार्यक्रम में गरम गरम मंगोड़ी मिठाई एवं चाय की व्यवस्था पीपी नायक द्वारा रखी गई थी इस अवसर पर पीपी नायक ने कहा कि मेरे मन में विचार आया कि क्यों ना रंग पंचमी के अवसर पर पूरी कांग्रेस पार्टी एवं मित्र मंडली सभी को बुलाकर होली मिलन समारोह मनाया जाए आज यह कार्यक्रम करवा कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इससे कांग्रेस पार्टी संगठन में एक मजबूती एवं संगठन मजबूत होगा साथ ही आपसी मतभेद ही दूर हुए हम सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाई एवं सभी को गले लगा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
होली मिलन समारोह में यह सब रहे शामिल
पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोहर राय शहर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ओमप्रकाश पंजाबी पासु जिला कांग्रेस महिला मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष निर्मला सप्रे पूर्व पार्षद भारत भूषण सोनी इंदर यादव राजू समैया सतीश तिवारी जमुना झा एडवोकेट राजाराम अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा नबैया श्रीमती अर्चना तिवारी एडवोकेट मोहिनी कश्यप श्रीमती ममता अहिरवार श्रीमती विमला अहिरवार छुटकल पंथी आशीष चौबे सुरेश तिवारी वासु यादव किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर एडवोकेट हरि नारायण कुशवाहा छोटू साहू डॉक्टर देव दत्त तिवारी आदि बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अनेक कांग्रेस जन सम्मिलित हुए ।