प्रभास-राम चरण पीछे, केरल में 2025 कि सबसे बड़ी फिल्म बनी विजय देवरकोंडा की Kingdom

31 जुलाई 2025 को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘Kingdom’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस स्पाई एक्शन-थ्रिलर ने केरल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन केरल में 50 लाख रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जो इस साल किसी भी फिल्म का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस उपलब्धि के साथ ‘किंगडम’ ने प्रभास और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ (26 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

केरल में ‘Kingdom’ का जलवा

केरल, जहां साउथ सिनेमा का दबदबा हमेशा से रहा है, वहां विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारत में 17-19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें केरल का योगदान उल्लेखनीय रहा। दर्शकों ने विजय के दमदार अभिनय, कहानी की गहराई और एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ की है।

Kingdom: विजय देवरकोंडा की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

‘किंगडम’ ने न केवल केरल में रिकॉर्ड बनाया, बल्कि यह विजय देवरकोंडा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाइगर’ ने पहले दिन 15.95 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन ‘किंगडम’ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के करीब कमाई की। अमेरिका में फिल्म के प्रीमियर शो ने 4.85 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) की टिकट बिक्री दर्ज की, जो विजय की लोकप्रियता को दर्शाता है।

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

‘Kingdom’ एक पुलिस कांस्टेबल सूरी (विजय देवरकोंडा) की कहानी है, जो अपने लापता भाई शिवा को ढूंढने के लिए श्रीलंका के युद्धग्रस्त इलाकों में एक खतरनाक मिशन पर निकलता है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का शानदार मिश्रण है। विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है। अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड स्कोर और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और भव्य बनाया है।