Indore News : इंदौर में पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने रात के समय वाहन चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव की सख्त जांच तो करवाते है। लेकिन अब वही ब्रीथ एनालाइज़र थमाने वाली पुलिस ही खुद ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले सामन आई है। इस मामले में विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल विवादों में घिर गए है।
सूत्रो के अनुसार ये आरोप उन पर खुद भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ड्रायवर ने लगाए है। ड्रायवर ने गंभीरआरोप लगाते हुए कहा कि टीआई ने नशे में उनके साथ बेवजह मारपीट की। इस मामले में ड्रायवर ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को सौंपी। कमिश्नर ने तुरंत डीसीपी को जांच के लिए निर्देशित किया और ड्रायवर को थाने से भेजा।
इस घटना की शिकायत करते हुए ड्रायवर ने लिखित शिकायत दर्ज की। इस मामले की जांच पड़ताल एसीपी को सौंपी गई है। गौरतलब है कि पीड़ित ड्रायवर राघवेंद्र रघुवंशी को 17-18 सितंबर की रात में चित्रा नगर में लघुशंका के लिए एक खाली जगह पर रूकना पड़ा था। इस दौरान विजय नगर पुलिस के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल की गाड़ी वहां आकर खड़ी हो गई। टीआई के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद था।
पीड़ित ड्रायवर ने बताया कि थाना प्रभारी ने उन्हें पास बुलाया और गालियां देते हुए वहां खड़े होने का कारण पूछा। इस पर ड्रायवर ने कहा कि वो पेशाब करने आया था। तो पुलिसकर्मी उस पर भड़क गये और गाड़ी से उतरकर थप्पड़ा मारने लगे। इस दौरान ड्रायवर राघवेंद्र रघुवंशी ने पुलिसकर्मी के मुंह से शराब की गंध महसूस की और शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उन्होंने शराब पी रखी थी।