Mumbai News : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित और चहेते सितारों, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के लिए नए साल की शुरुआत किसी तोहफे से कम नहीं रही। लंबे समय से अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहने वाले इस कपल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिन्होंने उनके साथ होने की खबरों पर मुहर लगा दी है।
खबरों की मानें तो इस जोड़ी ने इटली के ऐतिहासिक शहर रोम में एक साथ नए साल 2026 का स्वागत किया है।
तस्वीरों ने खोला राज: एक ही लोकेशन, एक ही पल
रश्मिका मंदाना ने कुछ दिन पहले रोम वेकेशन की खूबसूरत झलकियां साझा की थीं, जिसमें वह शहर की खूबसूरती का आनंद लेती नजर आ रही थीं। इसके तुरंत बाद विजय देवरकोंडा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रोम की तस्वीरें पोस्ट कीं। विजय ने विश्व प्रसिद्ध ‘कोलोसियम’ के सामने खड़े होकर पोज दिए।
इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान एक खास फोटो ने खींचा, जिसमें विजय के कंधे पर एक महिला अपना सिर रखे हुए नजर आ रही है। हालाकि उस महिला का चेहरा स्पष्ट नहीं है, लेकिन फैंस ने उनके आउटफिट और रश्मिका की पिछली तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि वह रश्मिका मंदाना ही हैं। विजय ने अपनी पोस्ट में लिखा— “नए साल की शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्तों, हम साथ आगे बढ़ें, यादें बनाएं और प्यार फैलाएं।”
वीडियो क्लिप्स ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि रश्मिका द्वारा साझा किए गए कुछ वीडियो क्लिप्स ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रश्मिका के एक वीडियो में कथित तौर पर विजय की झलक दिखाई दी है। फैंस ने उस क्लिप को नोटिस किया जिसमें रश्मिका प्यार से विजय को मिठाई खिलाती नजर आ रही हैं। इन छोटे-छोटे पलों ने साफ कर दिया है कि यह कपल अब अपने रिश्ते को छिपाने के मूड में नहीं है।
फरवरी में गूंजेगी शहनाई: उदयपुर में होगी भव्य शादी!
विजय और रश्मिका की सगाई की खबरें पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में इस जोड़ी ने बेहद निजी समारोह में सगाई की थी। अब सबकी नजरें उनकी शादी पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय और रश्मिका 26 फरवरी, 2026 को राजस्थान के उदयपुर स्थित एक ऐतिहासिक पैलेस में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
बताया जा रहा है कि यह शादी भी उनकी सगाई की तरह ही काफी निजी (इंटीमेट) होगी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। उदयपुर के शाही अंदाज में होने वाली इस शादी की तैयारियां गुपचुप तरीके से शुरू हो चुकी हैं।
परदे की केमिस्ट्री अब असल जिंदगी में
विजय और रश्मिका की जोड़ी ‘गीता गोविंदम’ और ‘डिअर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत चुकी है। फैंस उन्हें प्यार से ‘विशिका’ बुलाते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते या शादी की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रोम वेकेशन की वायरल तस्वीरों ने सब कुछ बयां कर दिया है।