सीएम Mohan Yadav की सभा में विकास लापता…?

स्वतंत्र समय, मंदसौर

लोस प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव ( Mohan Yadav ) मंदसौर पहुँचे। यहाँ उन्होंने पहले गुप्ता का नामांकन दाखिल करवाया। उसके बाद गांधी चौराहा स्थित सभा में पहुँचे जहाँ 12 मिनट के भाषण में कहीं से कहीं तक विकास की कोई बात ही नहीं की नीचे खड़ी जनता टकटकी लगाकर विकास को खोजती रही लेकिन वह लापता रहा, उल्टा 12 मिनट के भाषण में हर ढाई मिनट में सीएम ने खुद ही जनता से यह कहते हुए तालियां बजवाई कि बजाओ ताली…! खुद सीएम ने विकास की बात नहीं की यहां तक तो ठीक था स्वयं प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के मुंह से संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर एक शब्द सुनने को नहीं मिला।

Mohan Yadav के रोड शो में कार्यकर्ता कम प्रशासन अधिक

सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav  ) के रोड शो में बात गाडिय़ों के काफिले की करें या भीड़ की तो उसमें आम चर्चा यह रही कि यहाँ कार्यकर्ता कम और प्रशासनिक तामझाम अधिक दिख रहा है। गाडिय़ा भी अधिकांश जिला प्रशासन की चल रही थी, तो वहीं इस सभा में कुछ ऐसे भी चेहरे महिलाओं व पुरुषों में दिखे जिन्हें देखकर साफ लग रहा था कि ये अपनी मर्जी से नहीं आए इन्हें या तो लाया गया है या आने के लिए किसी प्रकार का दबाव बनाया गया है। खैर तकरीब एक घण्टे जिला मुख्यालय पर रूखे सीएम सभा मार्ग गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, कालिदास मार्ग, घण्टाघर, सदर बाजार, खानपुर होते हुए पशुपतिनाथ पहुँचे। यहाँ से सीएम पुन: हेलीपैड के लिए रवाना हुए और वायु यान में सवार होकर रुख्सत हो गए।

सभा खत्म होने के बाद एक रोड शो शुरू हुआ

खैर तीन जिलों के विधायकों, पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्षों सहित तमाम नेता नगरी से भरी यह सभा खत्म होने के बाद एक रोड शो शुरू हुआ, जिसमें रथ पर सीएम के साथ लटूमते हुए नेताओं ने भी जनता के हाथ जोड़े। दोपहर करीब 2 बजकर 46 मिनट पर सीएम यादव हवाई पट्टी पर पहुँचे। यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष सहित संसदीय क्षेत्र के विधायकों ने उनकी अगवानी की। यहाँ से 2.55 बजे काफिला कलेक्ट्रेट पहुँचा जहाँ प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का नामांकन दाखिल किया गया। यहाँ से 2.15 बजे सीएम सभा मंच पर पहुँचे, उस वक्त राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर के भाषण चल रहे थे। सीएम ने उन्हें अपना भाषण शीघ्र खत्म करने की कहा, जिसके बाद सुधीर गुप्ता ने उद्बोधन की शुरुआत हर्ष, उल्लास, उमंग और उत्साह जैसे आशावादी शब्दों से की। इनके बाद सीधे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने माइक संभाला और बिना किसी औपचारिकता के भाषण शुरू किए। 3.26 पर शुरू हुआ भाषण 3.38 पर खत्म हुआ। इस बीच सीएम ने महाराज यशोधर्मन की हूणों पर विजय की गौरव गाथा सुनाई, पीएम मोदी को भारत माता के शेर की संज्ञा दी, सनातन धर्म के लिए भाजपा को चुनने की विनती की, पाकिस्तान, कांग्रेस और राहुल गांधी की बुराई की, हिंदू मुस्लिम पर बात की। यहाँ तक कि गीता, रामायण, महाभारत, कबीर, रसखान, देश की संस्कृति सब कुछ उन्हें याद रहा, लेकिन जनता के हित मे विकास का एक शब्द भी उनने नहीं कहा और बार मिनट के भाषण में लगभग 5 बार बजाओ ताली…बजाओ ताली कहते रहे। समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, लोकसभा प्रभारी जीतू जिराती, संसदीय क्षेत्र के सभी भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, रतलाम, मंदसौर, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष, तीनों जिलों के निकाय अध्यक्ष, जिपं अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की विशेष झलकियां…

  • सीएम के आने से पूर्व मंच पर विश्वास सारंग को देख भाजपा नेता अनिल कियावत, बाबूलाल चौहान, बसंत शर्मा आदि में उनके करीब बैठकर फ़ोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। एक बैठ रहा था दूसरा खिंच रहा था। इस बीच बसंत शर्मा ने कियावत को मोबाइल पकड़ा दिया फ़ोटो खिंचने के लिए तो कियावत अन्य कार्यकर्ता को मोबाइल थमाकर पीछे जाकर बैठ गए।
  • थके मांदे जीतू जिराती और विश्वास सारंग ने भाषण देने से मना कर दिया, जिससे साफ देखा जा रहा था कि वे पार्टी प्रोटोकॉल का तहत मंच पर बैठे हैं बाकी शारिरिक थकान उन्हें यहाँ बैठने नहीं दे रही थी।
  • सीएम के भाषण चल रहे थे और उधर मंच की अग्र पंक्ति में बैठे दिग्गज भाजपाई मजे से ड्रायफ्रूट्स सुतने में लगे थे। इसी बीच जैसे ही पीछे वाली लाइन में एक नेता ने कटोरा आगे किया तो दो नेताओं की कली-कली खिल गई।
  • क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मदनलाल राठोड़ के भाषणों को सुन लग रहा था जैसे आज वे कोई वीर रस की कविता का पाठ कर रहे हैं। जोर से बोलने के चक्कर में एक दो बार बाऊजी का गला भी बैठा लेकिन वे रुके नहीं।
  • नीमच नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा अपनी भाजपा नेत्रियो के साथ मंचासीन सीएम के स्वागत के लिए आगे बढ़ी तो सीएम ने इशारे से मना कर दिया और भाजपा नेत्रियों को बुके वापस ले जाना पड़ा।
  • मंचासीन सीएम के स्वागत के लिए उन्हें अपने छात्र जीवन कहने वाला एक आयातित भाजपाई भी जुगाड़ बैठाकर मंच पर सीएम के पास पहुँच ही गया,।लेकिन शुरुआत में सीएम ने कोई घास नहीं डाली। हुआ यह तक कि जबरन बुके पकड़ाने के चक्कर में सीएम के हाथ से बुके छूट गया। इसी दौरान एक-दो अन्य भाजपाई ने मौके का फायदा उठाया और बुके उठाकर फिर सीएम को थमाते हुए फ़ोटो बाजी कर ली।
  • नीमच नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने अपने भाषणों में गीता रामायण की चौपाइयों के उल्लेख किए। उनके सधे हुए उद्बोधन की जनता में प्रशंसा हुई।