Tuesday, March 21, 2023
spot_img

चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा |क्षेत्रवासीयों ने ली स्वछता की शपथ

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्‍ड ईसागढ़ के विभिन्‍न ग्रामों जनोदा, ,पिपरिया,ध्‍यानपुर, सेमरखेडी,रूहाना तथा चंदनबेहटा में पहुंची। जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया। ग्रामों में जल कलश यात्रा निकाली गई। जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समितियों द्वारा विकास यात्रा का स्‍वागत किया गया। विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा ग्राम पिपरिया में 2.51 लाख रूपये की राशि से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्‍यास किया।

स्‍वच्‍छता एवं जल संरक्षण की दिलाई शपथ-

विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष द्वारा ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक रहने हेतु स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्‍होंने जल संरक्षण एवं उसके सदुपयोग के लिए जल शपथ दिलाई। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine