निःशुल्क जांच एवं उपचार स्वास्थ्य शिविर के साथ हुआ विकास यात्रा का शुभारंभ

विकास यात्रा 8495 मरीज हुए लाभान्वित, तुरंत मिले दिव्यांगता प्रमाण पत्र

सोमत कुशवाह/बैरसिया-संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को बैरसिया के दशहरा मैदान और कन्याशाला में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज के सहयोग से भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इसी दौरान बैरसिया विधानसभा में विकास यात्रा का भी बिगुल बज गया है।
शिविर सुबह 9 बजे से शुरू कर दिया गया था। इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज की ओर से सरोजनी नायडू कन्याशाला भवन में आस्थाई सम्पूर्ण अस्पताल तैयार किया गया था। इसमें एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, इको, ईसीजी मशीनों के अलावा पैथालॉजी लेब का पूरा सेटअप जमाया गया था।

शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क उपचार किया गया। खासबात यह है कि इस शिविर के दौरान विधायक विष्णु खत्री पूरे समय अपनी नज़र रखे रहे, ताकि कही किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इनके अलावा बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन, जनपद पंचायत सीईओ दिलीप जैन, तहसीलदार संतोष मुदगल, नायब तहसीलदार सुनील शर्मा, थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, नगर पालिका सीएमओ जाहिद अली सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते भी नजर आए।

शिविर में क्षेत्र के करीब 8495 मरीजों लाभ प्रदान किया गया। इस शिविर में चिरायु मेडीकल कॉलेज की और से 5400 मरीजों पंजीयन किया गया तो वहीं 2200 मरीजों की फ्री जांच की गई। इसके साथ ही 325 मरीजों की सोनोग्राफी और 650 मरीजों का एक्स-रे किया गया। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग की ओर से 1504 मरीजों का इलाज किया गया। खासबात यह है कि मेडिकल बोर्ड की ओर से लगभग 650 दिव्यांगों को तुरंत दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इसमें 40 दिव्यांगों को कृतिम अंग एवं ट्राय सायकिल प्रदान की जाएगी। शिविर में 50 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
गौरतलब है कि इस शिविर को लेकर विधायक विष्णु खत्री लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए थे। तैयारियों को लेकर पिछले एक सप्ताह से अधिकारियो के अलावा समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की जा रही थी।